राजस्थान के मशहूर लोक नर्तक 'क्वीन हरीश' का सड़क हादसे में निधन

 राजस्थान के चर्चित लोक नर्तक हरीश कुमार उर्फ 'क्वीन हरीश' का जोधपुर जिले में रविवार सुबह एक सड़क हादसे में निधन हो गया। हरीश महिला की वेशभूषा में रहने के कारण अपनी अलग पहचान बना चुके थे;

Update: 2019-06-02 23:52 GMT

जयपुर। राजस्थान के चर्चित लोक नर्तक हरीश कुमार उर्फ 'क्वीन हरीश' का जोधपुर जिले में रविवार सुबह एक सड़क हादसे में निधन हो गया। हरीश महिला की वेशभूषा में रहने के कारण अपनी अलग पहचान बना चुके थे।

स्थानीय एसएचओ सीताराम ने बताया कि सड़क हादसे में हरीश के अलावा और तीन लोगों की मौत हो गई। हरीश अपने सहयोगियों के साथ जयपुर से जैसलमेर जा रहे थे। सुबह लगभग 5.30 बजे बिलाडा इलाके में उनकी एसयूवी कार सड़क पर खड़े कोयला लदे ट्रक से जा टकराई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अन्य मृतकों की शिनाख्त लतीफा, रविंदर उर्फ बंटी और बी.के. खान के रूप में हुई। अन्य छह लोग घायल हो गए, जिन्हें एमडीएम अस्पताल ले जाया गया।

सीताराम ने बताया कि सड़क पर ट्रक खड़ा करने वाले ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

हरीश कुमार जैसलमेर पहुंचने वाले सैलानियों के बीच चकारी, भवाई, तराजू, तेरह ताली, घूमर कालबेलिया व अन्य राजस्थानी लोकनृत्यों की प्रस्तुति के लिए जाने जाते थे। वह दुनिया के 60 देशों में भी अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके थे और कई अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे गए थे।

उनकी पहचान कोरियोग्राफर के रूप में भी बनी। उन्हें बॉलीवुड फिल्म 'जय गंगाजल' में देखा गया था और जोधपुर में हुए इशिता अंबानी के विवाह समारोह में भी क्वीन हरीश ने प्रस्तुति दी थी। उनके अनोखे हुनर पर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय भी मंत्रमुग्ध हो गई थीं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रसिद्ध लोक नर्तक के निधन पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने एक भावपूर्ण ट्वीट में इसे कला की दुनिया के लिए बड़ी क्षति बताई है।

Full View

Tags:    

Similar News