आज से लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर राजनाथ सिंह, जनता से करेंगे ये अपील
भारतीय जनता पार्टी के उच्च नेता इन दिनों देश के हर राज्यों में विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं साथ ही पार्टी की साख को भी मजबूत कर रहे हैं;
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के उच्च नेता इन दिनों देश के हर राज्यों में विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं साथ ही पार्टी की साख को भी मजबूत कर रहे हैं। इसी कड़ी में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रविवार शाम से दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में रहेंगे। राजनाथ सिंह का ये दौरा खास होने वाला है क्योंकि मार्च में लॉकडाउन के बाद से वह अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर नहीं गए हैं।
आज से दो दिवसीय दौरे पर राजनाथ सिंह लखनई में होंगे और वहां के विकास कार्यों का जायजा लेंगे। रक्षा मंत्री लखनऊ में अपने आवास पर पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे साथ ही लखनऊ में हो रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे।
आपको बता दें कि कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ये दौरा खास इसलिए भी है क्योंकि ये एक तीर से दो निशाना लगाने जैसा है। दरअसल इस दौरे पर वह एमएलसी चुनाव के लिए भी मतदाताओं से अपील करेंगे और साथ ही बीजेपी की पकड़ को भी मजबूत करेंगे। अगर पूरे शेड्यूल की बात करें तो सोमवार को वो यहां विकास की कई परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा राजनाथ सिंह शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे सादिक के परिवार से भी मिलेंगे, जिनका पिछले सप्ताह निधन हो गया था। रक्षा मंत्री के इस दौरे को लेकर सारी तैयारियां हो चुकी हैं।