राजनाथ सिंह ने एनआईए परिसर का किया उद्घाटन
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के दो कार्यालय सह आवासीय परिसरों का उद्घाटन किया;
हैदराबाद। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के दो कार्यालय सह आवासीय परिसरों का उद्घाटन किया।
सिंह ने यहां से एनआईए के हैदराबाद और गुवाहाटी स्थित दो कार्यालय सह आवासीय परिसरों का उद्घाटन किया। केंद्र सरकार के सार्वजनिक उपक्रम और राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने 77 करोड़ रुपये की लागत से इन परिसरों का निर्माण किया है।
हैदराबाद में निर्मित परिसर 12572 वर्गमीटर में फैला हुआ है और इसके निर्माण पर 37 करोड़ रुपये की लागत आयी है वहीं गुवाहाटी का परिसर 9830 वर्ग मीटर में बना हुआ है तथा इसके निर्माण पर 40 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
एनआईए ने अपने गठन के लगभग एक दशक में अपनी पहुंच का महत्वपूर्ण विस्तार किया है। एनआईए का पहला कार्यालय नयी दिल्ली के होटल सेंटूर में खुला था। इसके बाद वह जसोला स्थित कम्युनिटी सेंटर से जयसिंह मार्ग स्थित एनडीसीसी-2 भवन और सबसे आखिर में अक्टूबर 2017 में लोधी रोड स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स के सामने अपने मुख्यालय में चला गया।
मुख्यालय के अलावा भी एजेंसी ने मुंबई, हैदराबाद, लखनऊ, कोच्चि, गुवाहाटी, कोलकाता, जम्मू और रायपुर में अपनी शाखाओं का विस्तार किया। इसके अलावा कई शहरों में शिविर कार्यालय भी खोले।