राजनाथ ने कहा पड़ोसी देश नदियों पर आंकड़ें साझा करें

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बाढ़ की आपदा से निपटने के लिए पड़ोसी देशों से नदियों से सम्बन्धित आंकड़ें साझा करने तथा इसके लिए आम सहमति बनाने को कहा है;

Update: 2017-09-28 21:27 GMT

नयी दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बाढ़ की आपदा से निपटने के लिए पड़ोसी देशों से नदियों से सम्बन्धित आंकड़े साझा करने तथा इसके लिए आम सहमति बनाने को कहा है ।

श्री सिंह ने आज यहां राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के 13वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि बाढ़ जैसी आपदा के प्रबंधन के लिए राजनयिक प्रयासों की जरूरत है । उन्होंने पडोसी देशों से नदियों के जलस्तर जैसे आंकडे परस्पर साझा करने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए विभिन्न देशों के बीच आम सहमति कायम होनी चाहिए ।

उन्होंने उम्मीद जतायी कि भारत ,बंगलादेश,श्रीलंका ,थाईलैंड ,भूटान और नेपाल के बीच सहयोग के लिए बने संगठन ( बिम्सटेक ) के अगले माह होने वाले आपदा प्रबंधन अभ्यास के दौरान इस दिशा में शुरूआत हो जाएगी ।

श्री सिंह ने कहा कि हर देश की सीमा होती है लेकिन प्रकृति किसी सीमा को नहीं पहचानती है। यदि किसी देश में आपदा आती है तो पड़ोसी देश भी इससे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता ।

उन्होंने कहा कि जब कोई देश आपदाओं से निपटने में कुशलता हासिल करके अपनी क्षमता बढा लेता है तो इसका फायदा पड़ोसी देशों को भी मिलता है ।

उन्होंने बताया कि भारत ने 2014 में नेपाल में भूकंप आने पर उसकी मदद की थी तथा जापान की सहायता के लिए भी राष्ट्रीय आपदा कार्यबल भेजा था ।

Full View

Full View

Tags:    

Similar News