राजनाथ ने उच्चस्तरीय बैठक में की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू में सेना के सुंजवान स्टेशन पर पिछले शनिवार को किये गये आतंकवादी हमले के मद्देनजर आज यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की;

Update: 2018-02-13 01:36 GMT

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू में सेना के सुंजवान स्टेशन पर पिछले शनिवार को किये गये आतंकवादी हमले के मद्देनजर आज यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।

श्री सिंह के आवास पर हुई बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव राजीव गौबा, खुफिया एजेन्सियों के प्रमुखों, केन्द्रीय पुलिस बलों के प्रमुखों तथा गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

सूत्रों के अनुसार बैठक में हमले के मद्देनजर जम्मू तथा आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गयी।
खुफिया एजेन्सियों तथा पुलिस बलों के प्रमुखों ने श्री सिंह को मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी ।

श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को स्थिति पर नजर बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के निर्देश दिये। इस बीच रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी आज जम्मू में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। वह आतंकवादी हमलों में घायल हुए जवानों तथा नागरिकों से मिलने भी गयीं।

आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों ने शनिवार सुबह सुंजवान स्टेशन पर हमला कर दिया जिसमें पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गये तथा एक असैनिक की मौत हो गयी और 11 लोग घायल हो गये। एक दिन से भी अधिक चली मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया।

सेना की ओर से कहा गया है कि आतंकवादियों के सफाये के लिए चलाया गया अभियान रोक दिया गया है लेकिन आस पास के इलाके में तलाशी अभियान पूरी तेजी से चलाया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News