राजनाथ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दौरे पर रवाना
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार सुबह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दो दिन के दौरे पर रवाना हो गये।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-17 09:37 GMT
नयी दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार सुबह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दो दिन के दौरे पर रवाना हो गये।
श्री सिंह ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा," दो दिन के जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दौरे पर रहूंगा। इस दौरान मैं सीमा पर स्थिति की समीक्षा के लिए सीमावर्ती इलाकों में जाऊंगा और वहां सैन्य बलों से मुलाकात कर जानकारी लूंगा।"
श्री सिंह के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे भी गये हैं। रक्षा मंत्री लद्दाख और शनिवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे।
गलवान घाटी में 15-16 जून को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच संघर्ष के बाद स्थिति बहुत तनावपूर्ण बनी हुई है।
इस सबके बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार जुलाई को लद्दाख का औचक दौरा किया था।