राजकोट : नदी में डूबने से एक की मौत

गुजरात में राजकोट शहर के थोराडा क्षेत्र में आज एक नदी में डूब जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई;

Update: 2017-07-23 19:23 GMT

अहमदाबाद। गुजरात में राजकोट शहर के थोराडा क्षेत्र में आज एक नदी में डूब जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि सुबह रेया रोड के सरकारी आवास योजना निवासी राजूभाई गिरधरभाई (50) राधाकृष्ण नगर से खोखडदण नदी का पुल पार कर रहे थे।

उसी दौरान वह पुल पर आये पानी में बह गये जिससे डूब जाने से मौके पर उनकी मौत हो गई।

Tags:    

Similar News