राजीव महर्षि ने नियंत्रक और कैग के रूप में शपथ ली

 पूर्व केन्द्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने आज देश के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के रूप में शपथ ली;

Update: 2017-09-25 11:57 GMT

नयी दिल्ली। पूर्व केन्द्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने आज देश के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक सादे समारोह में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1978 बैच के राजस्थान कैडर के अधिकारी महर्षि गत 31 अगस्त को गृह सचिव के पद से सेवानिवृत हुए थे। 62 वर्षीय श्री महर्षि का कार्यकाल करीब तीन साल का होगा।
 

Tags:    

Similar News