राजीव कृष्ण को लखनऊ जोन का अपर पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया

उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) संवर्ग के 26 वरिष्ठ अधिकारियों का आज तबादला करते हुए राजीव कृष्ण को लखनऊ जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बना दिया।

Update: 2018-02-02 12:14 GMT

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) संवर्ग के 26 वरिष्ठ अधिकारियों का आज तबादला करते हुए राजीव कृष्ण को लखनऊ जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बना दिया।

अभी तक इस पद पर रहे अभय कुमार प्रसाद को आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन का अपर पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक विश्वजीत महापात्र को इसी पद पर एसीओ लखनऊ बनाया गया है।

प्रतीक्षारत चल रहे पी वी रामाशास्त्री को  महापात्र की जगह भेजा गया है। प्रतीक्षारत चल रहे अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष आनंद को स्थापना में स्थानान्तरित किया गया है।

पीएचक्यू इलाहाबाद में महानिरीक्षक रहे के एस पी कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक बनाकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद भेजा गया है।

स्थापना में अपर पुलिस महानिदेशक रहे एस बी शिरोडकर को अभिसूचना की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
मिर्जापुर परिक्षेत्र के आईजी रहे प्रेम प्रकाश अब बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक होंगे।

Tags:    

Similar News