राजेश का शिवसेना से इस्तीफा

शिव सेना के प्रदेश उप प्रमुख राजेश जैन ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया;

Update: 2017-12-05 13:36 GMT

रायगढ़। शिव सेना के प्रदेश उप प्रमुख राजेश जैन ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। प्रदेश प्रमुख धनंजय परिहार को त्याग पत्र भेज कर इस्तिफा स्वीकार करने का उन्होने आग्रह किया है।

राजेश जैन ने भेजे गये अपने त्याग पत्र में इस्तीफे का कारण निजी एवं पारिवारिक बताया है। राजेश जैन ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि वे शिव सेना के समर्पित शिव सैनिक रहे हैं तथा अन्य किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होंगे।

उन्होने कहा कि मेरा प्रारंभ से ही जनता की सेवा करने के प्रमुख उद्देश्य रहा है एवं जन सेवा के लिए ही शिव सेना से जुड़ा था। शिव सेना से अलग होने के बावजूद जनता की सेवा के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा। राजेश जैन रायगढ़ शिव सेना के आधार स्तंभ माने जाते हैं लिहाजा उनके इस्तिफे से शिव सैनिकों में मायूसी छा गई है। 

Full View

Tags:    

Similar News