राजेश मूणत का मोमिनपारा में जोरदार स्वागत

जनसम्पर्क यात्रा के तहत पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत राजेश मूणत मोमिनपारा पहुंचे;

Update: 2018-03-31 16:51 GMT

रायपुर। जनसम्पर्क यात्रा के तहत पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत राजेश मूणत मोमिनपारा पहुंचे। जहां शिया समुदाय के लोगो ने मूणत का जोरदार स्वागत किया। राजेश मूणत मूशा होटल जाकर कुछ समय रूककर लोगो से मिले। होटल पर मो. यूशा ने होटल में सबका स्वागत कर स्वल्पाहार कराया।

इस अवसर पर मो. यूशा पूर्व सदस्य हज कमेटी, काविश हैदरी, जाकिर हुसैन, सफर अली, जफर अब्बास, हाजी मुख्तार हुसैन, जोहर अली, मोहसिन अली, मकबूल, नियाज अहमद, कायम अली, मजहिर हुसैन, हैदर अली, गुलाम मुस्तफा, लकी हैदर एवं मोनिश रजा उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News