मेजर कमलेश पांडेय को राजेश अग्रवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित की

कश्मीर के शोपियां सेक्टर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर कमलेश पांडेय को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने आज सुबह श्रद्धांजलि अ;

Update: 2017-08-04 11:10 GMT

बरेली।  कश्मीर के शोपियां सेक्टर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर कमलेश पांडेय को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने आज सुबह श्रद्धांजलि अर्पित की।

मेजर कमलेश पांडेय का पार्थिव शरीर कल रात विशेष विमान से यहां त्रिशूल एयरवेज पर उतारा गया। अंधेरा होने के कारण शव को रात को हल्द्वानी नहीं भेजा जा सका। शहीद मेजर के पार्थिव शरीर को कैंट स्थित मिलिट्री अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया।

आज सुबह शव को हेलीकाप्टर से हल्द्वानी में ऊंचापुल के पास स्थित उनके घर पर ले जाया गया। इससे पहले मिलिट्री अस्पताल में जांबाज मेजर के पार्थिव शरीर को सेना की तरफ से भी श्रद्धांजलि दी गई।

सेना के एडमिनिस्ट्रेटिव कमांडेंट अमित वीर पांडिया ने बताया कि आतंकियों से मोर्चा लेते शहीद होने वाले मेजर पाण्डेय 62 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे। उनके पिता मोहनचंद्र पांडेय भी सेना में हवलदार रहे हैं।

पाण्डेय के परिवार में उनकी पत्नी रचना पांडेय और दो साल की मासूम बेटी है। मिलिट्री अस्पताल में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की उपस्थिति में श्रद्धांजलि के बाद पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव हल्द्वानी हेलीकाप्टर से भेज दिया गया है। 
 

Tags:    

Similar News