राजीव लोचन फाउंडेशन का रंग पंचमी महोत्सव हास्य व्यंग्य व फूलों की होली के साथ संपन्न

राजीव लोचन फाउंडेशन ने कोटा स्थित कृष्णा सदन में रंग पंचमी को हास्य व्यंग्य, गीत- गजल तथा फूलों की होली के साथ मनाया । अध्यक्षता शिक्षाविद् नरेंद्र मिश्रा ने की;

Update: 2024-04-02 09:27 GMT

रायपुर। राजीव लोचन फाउंडेशन ने कोटा स्थित कृष्णा सदन में रंग पंचमी को हास्य व्यंग्य, गीत- गजल तथा फूलों की होली के साथ मनाया । अध्यक्षता शिक्षाविद् नरेंद्र मिश्रा ने की।  भगवान राजीव लोचन की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।  उपस्थित पदाधिकारियो को हर्बल गुलाल, टोपी तथा उपाधि वितरण के साथ स्वागत किया गया। 

फाउंडेशन के अध्यक्ष ललित मिश्रा ने हास्य व्यंग्य के साथ स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।  महासचिव संजय मिश्रा तथा अतुल मिश्रा ने कार्यक्रम की जानकारी दी।  पदाधिकारियो को रवि प्रकाश शुक्ला, प्रमोद मिश्रा, विनोद मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, अरुण मिश्रा तथा अरविंद मिश्रा ने तुकबंदी के साथ उपाधि वितरण प्रस्तुत किया,  जिससे माहौल में हंसी मजाक का अच्छा खासा वातावरण बन गया।

अनूप मिश्रा, आलोक मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, अजय मिश्रा, विवेक मिश्रा, मुकेश मिश्रा ,आशीष मिश्रा तथा सुमित मिश्रा ने उपस्थित जनों को टोपी पहनाकर हर्बल गुलाल के साथ स्वागत किया।

अंत में फूलों की होली के साथ फाग गीत की धुन में थिरकते पदाधिकारियो ने अच्छा खासा एंजॉय किया तथा अपने-अपने तरीके से हास परिहास के गीत, कविता व संस्मरण प्रस्तुत किया।

Full View

Tags:    

Similar News