रजत शर्मा बने डीडीसीए के नये अध्यक्ष 

वरिष्ठ पत्रकार और एक टीवी हस्ती रजत शर्मा दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ(डीडीसीए) के नये अध्यक्ष बन गये हैं;

Update: 2018-07-02 13:21 GMT

नयी दिल्ली।  वरिष्ठ पत्रकार और एक टीवी हस्ती रजत शर्मा दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ(डीडीसीए) के नये अध्यक्ष बन गये हैं। 

डीडीसीए के 27 से 30 जून तक हुये चुनावों के साथ परिणामों की सोमवार को घोषणा की गयी जिसमें रजत के पैनल ने पूरी तरह बाजी मार ली।

रजत ने अध्यक्ष पद के दो अन्य उम्मीदवारों पूर्व क्रिकेटर मदन लाल और सीनियर वकील विकास सिंह को पराजित किया।

रजत के अध्यक्ष बनने की घोषणा होते ही फिरोज़शाह कोटला मैदान में ढोल नगाड़े बजने लगे और मिठाइयां बांटी गयीं। रजत ने इस जीत के लिये अपने सभी समर्थकों को धन्यवाद दिया।

Full View

Tags:    

Similar News