राजस्थान: मिट्टी में दबने से महिलाओं की मौत

आधा दर्जन महिलायें मिट्टी लेने गई थी और गहरे गड्ढे में मिट्टी की खुदाई कर रही थी;

Update: 2018-10-15 16:55 GMT

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड़ उपखंड के बर्डोद कस्बे में दिवाली के मौके पर घर आंगन की पुताई के लिए मिट्टी खोदते समय मिट्टी ढहकर उसमें दबने से आज तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि अन्य तीन घायल हो गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे की बंजारा बस्ती की आधा दर्जन महिलायें मिट्टी लेने गई थी और गहरे गड्ढे में मिट्टी की खुदाई कर रही थी कि अचानक मिट्टी ढहकर उनके ऊपर गिर गई। हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। 

मृतक महिलाओं में झूमा (22), सीता (40) बिशा (35) शामिल है। हादसे में घायल पूजा, सतबीर ,सुनीता का बस्ती में इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही बहरोड एसडीएम रामावतार कुमावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी एवं उपाधीक्षक कुशाल सिंह मौके पर पहुंचे। 

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये गये।

Full View

Tags:    

Similar News