राजस्थान: तीन की हत्या कर वृद्ध ने की आत्महत्या

राजस्थान में जालौर जिले के बादराजुम थाना क्षेत्र में एक वृद्ध ने पत्नी और दो पौत्रियों की हत्या करके आत्महत्या कर ली;

Update: 2019-02-18 13:20 GMT

जालौर। राजस्थान में जालौर जिले के बादराजुम थाना क्षेत्र में एक वृद्ध ने पत्नी और दो पौत्रियों की हत्या करके आत्महत्या कर ली।

थानाधिकारी पदमपाल सिंह ने आज बताया कि क्षेत्र के तारवाड़ा गांव में ताराराम (60) ने आधी रात के बाद करीब ढाई बजे आंगन में चारपाई पर सो रही पत्नी सुखी देवी, पौत्रियां सुनिया (छह) और कमिया (4) की कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर दी और खुद आंगन में ही स्थित पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।

उन्होंने बताया कि इत्तिला मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भिजवा दिये। श्री सिंह ने बताया कि ताराराम मानसिक रूप से परेशान था।

Full View

Tags:    

Similar News