राजस्थान: पच्चीस बीघा भूमि से अवैध निर्माण ध्वस्त
राजस्थान में जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने श्योपुर क्षेत्र में पच्चीस बीघा भूमि पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया हैं;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-24 16:02 GMT
जयपुर। राजस्थान में जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने श्योपुर क्षेत्र में पच्चीस बीघा भूमि पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया हैं।
जेडीए सूत्रों ने आज बताया कि मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के नेतृत्व में जोन-आठ में बम्बाला पुलिया के पास टोंक रोड द्रव्यवती नदी के किनारे श्योपुर में 25 बीघा भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा मुख्य सड़क के पास अवैध रूप से कब्जा कर होटल, रेस्टोरेंट एवं दुकानों का निर्माण कर लिया था।
साथ ही कच्चे एवं पक्के मकान भी बना लिए थे, जिन्हें शनिवार को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया।
अतिक्रमियों द्वारा कार्य में व्यवधान उत्पन करने के कारण हीरा खटीक तथा अशोक खटीक को गिरफ्तार भी किया गया।