राजस्थान: जोधपुर में वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 दुर्घटनाग्रस्त

राजस्थान के जोधपुर के देवलिया गांव  में मंगलवार सुबह भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 दुर्घटनाग्रस्त हो गया;

Update: 2018-09-04 12:51 GMT

 नई दिल्ली । राजस्थान के जोधपुर के देवलिया गांव  में मंगलवार सुबह भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जानकारी के अनुसार पहले विमान में आग लगी और वह अनियंत्रित होकर जमीन पर आ गिरा । विमान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है और सेना के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। यह विमान अपने रुटीन मिशन पर था। हादसे से पहले पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल गया था।  और आग बुझाने का काम जारी है। अधिकारी विमान में आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।

 आपको बता दे की इससे पहले 6 जुलाई, 2017 को जोधपुर में भारतीय वायुसेना का मिग-23 ट्रेनर एयरक्राफ्ट जोधपुर के बालेसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हालांकि इस घटना में पायलट और सह पायलट बाल-बाल बच गए थे। इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश जारी किए गए थे।
 

Tags:    

Similar News