राजस्थान : केंद्रीय विद्यालय की मांग को लेकर राजगढ़ में सम्पूर्ण बाजार सातवें दिन भी रहे बंद
राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ को आवंटित केंद्रीय विद्यालय को स्थानांतरित करके रैणी क्षेत्र के दलालपुरा में किये गए आवंटन को निरस्त करने की मांग को लेकर राजगढ़ में सम्पूर्ण बाजार सातवें दिन भी बंद रहे;
केंद्रीय विद्यालय की मांग को लेकर राजगढ़ में बाजार सातवें दिन भी बंद रहे
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ को आवंटित केंद्रीय विद्यालय को स्थानांतरित करके रैणी क्षेत्र के दलालपुरा में किये गए आवंटन को निरस्त करने की मांग को लेकर राजगढ़ में सम्पूर्ण बाजार सातवें दिन भी बंद रहे।
मंगलवार से सब्जी मंडी भी बंद कर दी गई। वहीं सोमवार रात वार्ता के लिए पहुंचे अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कायथवाल के साथ आंदोलनकारी प्रतिनिधियों के बीच एक घंटा चली वार्ता भी विफल हो गई।
आवाज मंच के मुकेश जैमन कस्बे के गोल सर्किल पर आमरण अनशन पर शनिवार से ही बैठे हैं। आज से दिनेश प्रधान एवं श्रीराम सैनी भी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। इसके अलावा इनके साथ एडवोकेट विनोद पालीवाल, मनोज कुमार जैमन, योगेश व्यास, अशोक पटेल, राकेश जांगिड़, कैलाश चन्द भारद्वाज, विजय दीवान, देवीप्रसाद अंशु, भरत सिंह चौहान, जितेंद्र सैनी, पुखराज शर्मा, अजय निदानिया, हरिओम सैनी, संजय सैनी, महेंद्र सैनी, महेंद्र खेड़ापति, भरतलाल मीना, सीताराम वशिष्ट 24-24 घण्टे के क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं। केंद्रीय विद्यालय की मांग को लेकर सब्जी मंडी अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गई। वहीं चिकित्सा सेवायें इस बंद से दूर रखी गई हैं।
उधर, आंदोलन को देखते हुए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (प्रथम) मुकेश कायथवाल राजगढ़ पहुंचे। वहां उन्होंने आवाज मंच के एक प्रतिनिधिमण्डल को वार्ता के लिए उपखण्ड कार्यालय बुलाया था। उपखण्ड कार्यालय में सोमवार की रात श्री कायथवाल की मौजूदगी में राजगढ़ आवाज मंच के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल की वार्ता हुई थी, जो विफल रही।
प्रतिनिधिमण्डल में शामिल डॉ. सर्वेश सैनी ने बताया कि राजगढ़ में छह दिन से चल रहे आंदोलन को देखते हुए प्रतिनिधिमण्डल को एडीएम कायथवाल ने समझौता वार्ता के लिए बुलाया था। हमने उनसे सबसे पहले मांग की कि दलालपुर में स्थानांतिरत किये गये केंद्रीय विद्यालय के भूमि आवंटन को निरस्त करें, लेकिन वह इस बात को मानने को तैयार नहीं थे। वह केवल इसी बात पर अड़े रहे कि धरना कब समाप्त कर रहे हो। इस पर वार्ता विफल रही।
उधर एडीएम कायथवाल ने बताया कि राजगढ़ में केन्द्रीय विद्यालय को लेकर जनता के प्रतिनिधियों से वार्ता की गई थी। उनकी मुख्य मांग यह हैं कि पहले जो आवंटन किया गया हैं उसे रद्द किया जाए और नवीन आवंटन के लिए आगे बढे़ं। हम नवीन आवंटन करने के लिए तैयार हैं। उसमें शासन-प्रशासन को कोई दिक्कत नहीं हैं। हम इनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रहे हैं।
इस मौके पर डॉ. सर्वेश सैनी, संजय खण्डेलवाल, राजेश शर्मा ठेकेदार, अजय दीवान, अशोक शर्मा, बसंत गुप्ता, मुन्ना लखपति, एडवोकेट भूपेन्द्र शर्मा, भगवान सहाय सैनी, उपखंड अधिकारी सीमा मीना, तहसीलदार कल्याण सहाय मीना, कोतवाल रामजीलाल मीना आदि मौजूद रहे।