राजस्थान : अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मृत्यु
राजस्थान में अलवर के सदर थाना अंतर्गत उमरेण के समीप आज एक युवक का शव बरामद;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-30 17:21 GMT
अलवर। राजस्थान में अलवर के सदर थाना अंतर्गत उमरेण के समीप आज एक युवक का शव बरामद किया।
पुलिस के मुताबित फतेहसिंह की गुम्मट निवासी राहुल लबाना सिख (24) कल घर से जयपुर जाने को कहकर निकला था जिसका शव आज सवेरे सडक किनारे पडा मिला।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया युवक की मौत किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई है। वह पैदल ही था। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकता है।