राजस्थान के वैभव खटेड ने रचा इतिहास

राजस्थान के उदयपुर में कक्षा 10वीं के छात्र वैभव खटेड का इंटरनेशनल अर्थ साइंस ऑलम्पियाड(आईईएसओ) के लिए भारत के चार विद्याार्थियों में चयन हुआ;

Update: 2018-06-02 12:24 GMT

उदयपुर । राजस्थान के उदयपुर में कक्षा 10वीं के छात्र वैभव खटेड का इंटरनेशनल अर्थ साइंस ऑलम्पियाड(आईईएसओ) के लिए भारत के चार विद्याार्थियों में चयन हुआ हैं।

कोंचिंग सेंटर के प्रमुख ब्रिजेंन्द्रसिंह शक्तावत ने आज यहां बताया कि आईईएसओ के लिए देश के जिन चार विद्यार्थियों का चयन हुआ उसमें वैभव खटेड का तीसरा स्थान हैं। इसमें प्रथम स्थान हैदराबाद के आकाश ,द्वितीय राजस्थान में कोटा के अनुज भार्गव तथा चौथे स्थान पर रायपुर के अभिनव का चयन हुआ हैं।

उन्होंने बताया कि वैभव खटेड आठ अगस्त को थाईलैंड में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करेगें। इसके लिए सम्पूर्ण तैयारी के लिए वैभव देश के टॉप चार विद्यार्थियों के साथ 10 दिवसीय प्री डिपार्चर ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेगा। यह शिविर जुलाई माह में जियोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा मुंबई में आयेाजित किया जायेगा।

 

Tags:    

Similar News