राजस्थान : हत्याकाण्ड के दो आरोपियों को आजीवन कारावास
राजस्थान के झुंझुनूं जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार जैन ने हत्याकाण्ड के दो आरोपियों को आजीवन कारावास से दंडित किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-21 15:16 GMT
झुंझुनू। राजस्थान के झुंझुनूं जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार जैन ने हत्याकाण्ड के दो आरोपियों को आजीवन कारावास से दंडित किया है।
न्यायाधीश अशोक कुमार ने अभियुक्त सुभाष नट एवं संतोष को सलमान की हत्या में दोषी मानते हुये आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
पुलिस के अनुसार परिवादी मोहम्मद आमीन ने तीन साल पहले कोतवाली थाने में आरोपियों के खिलाफ लठ से वार कर उसके भाई सलमान की हत्या करने का आरोप लगाया था।
पुलिस ने इस प्रकरण में दोनों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया जहां बचाव पक्ष ने पुख्ता सबूत पेश किये।
न्यायाधीश ने सबूतों के आधार पर दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।