राजस्थान : पहाडी़ से वायुसेना का ट्रक गिरने पर तीन जवानों की मृत्यु

राजस्थान के सीमांत बाड़मेर जिले के चौहटन क्षेत्र में पहाड़ी से वायुसेना का ट्रक गिर जाने से आज तीन जवानों की मौत;

Update: 2019-08-21 14:29 GMT

बाड़मेर। राजस्थान के सीमांत बाड़मेर जिले के चौहटन क्षेत्र में पहाड़ी से वायुसेना का ट्रक गिर जाने से आज तीन जवानों की मौत हो गई जबकि इतने ही घायल हो गये। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक वायुसेना का ट्रक चोहटन हिल टॉप पहाड़ी पर पलटने से वह करीब 50 फुट नीचे आ गिरा। हादसे में तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। 

घायल तीन जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गंभीर रुप से घायल दो जवानों को बाड़मेर भेज दिया गया। 

जानकारी मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक अजीतसिंह एवं चौहटन तहसीलदार सुनील कटेवा मौके पर पहुंचे। 

Full View

Tags:    

Similar News