राजस्थान :दो सगे भाईयों की अचानक मौत
राजस्थान में झुंझुनूं जिले के रसूलपुर अहिरान गांव में कल दो सगे भाईयों की अचानक मौत हो जाने से क्षेत्र में शोक छा गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-03 14:31 GMT
झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के रसूलपुर अहिरान गांव में कल दो सगे भाईयों की अचानक मौत हो जाने से क्षेत्र में शोक छा गया।
जानकारी के अनुसार चूडीना नदी से बजरी भरते समय मिट्टी ढहने से गांव के सत्यवीर(48) की मौके पर मौत हो गई। जबकि धर्मवीर (43) काे लोगों ने सकुशल बाहर निकाल लिया। जिसे नारनौल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सत्यवीर के भाई हवलदार नित्यानंद (65) को हादसे की सूचना मिलने पर बचाव के लिए वह मोटरसाईकिल से खोड़मा गांव जा रहा था कि रास्ते में हृदयाघात से उसकी भी मौत हो गई।
दो भाइयों की मौत की सूचना से रसूलपुर गांव में शोक छा गया। हालांकि हादसा नारनौल सदर थाने क्षेत्र का होने के कारण अभी तक पचेरी कला थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ।