राजस्थान : अल्पसंख्यकों से ऋण वसूली के लिए समाधान योजना
राजस्थान सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए राजस्थान वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा 31 मार्च, 2017 तक स्वीकृत ऋणों की वसूली के संदर्भ में एकमुश्त समाधान योजना प्रारम्भ की है;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-12 22:59 GMT
जयपुर। राजस्थान सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए राजस्थान वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा 31 मार्च, 2017 तक स्वीकृत ऋणों की वसूली के संदर्भ में एकमुश्त समाधान योजना प्रारम्भ की है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एम.सी. मीना ने बताया कि योजना के अनुसार 30 जून, 2018 तक एकमुश्त बकाया राशि जमा कराने पर दंडनीय ब्याज पर पूरी छूट दी जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के मानसरोवर में शिप्रा पथ स्थित कार्यालय तथा दूरभाष नम्बर 0141-2785723, 9414057631 या राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम मानसरोवर जयपुर के कार्यालय (दूरभाष 0141-2786051) पर सम्पर्क किया जा सकता है।