राजस्थान : संस्कृत अध्यापकों की शीघ्र होगी भर्ती

राजस्थान की उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि राजस्थान में संस्कृत अध्यापकों के 2400 पदों की भर्ती प्रक्रिया एक सप्ताह में शुरू कर दी जायेगी;

Update: 2017-08-16 15:57 GMT

जयपुर। राजस्थान की उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि राजस्थान में संस्कृत अध्यापकों के 2400 पदों की भर्ती प्रक्रिया एक सप्ताह में शुरू कर दी जायेगी।

श्रीमती माहेश्वरी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि इसके तहत रीट की परीक्षा में उतीर्ण परीक्षार्थियों के तृतीय ग्रेड के 1829 पदों की भर्ती के लिये आवेदन हेतु एक सप्ताह में विज्ञापन जारी कर दिये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि यह सभी पद कक्षा प्रथम से पांचवी तक के लिये होगें। उन्होंने कहा कि छठी से आठवीं तक के 570 पदों की भर्ती प्रक्रिया इसके बाद शुरू की जायेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि संस्कृत स्कूल शिक्षा में रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए इसके तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और आगामी छह माह में सभी पदों को भर दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News