राजस्थान रॉयल्स ने गेराल्ड कोएट्जी को किया अनुबंधित

राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में लिआम लिविंगस्टोन की जगह दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को अनुबंधित किया;

Update: 2021-05-02 17:34 GMT

नयी दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में लिआम लिविंगस्टोन की जगह दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को अनुबंधित किया है।

20 वर्षीया कोएट्जी ने अपने करियर में आठ टी-20 मैच खेले हैं और इस फॉर्मेट में 23.33 के औसत नौ विकेट लिए हैं वह दो बार अंडर-19 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं

इंग्लैंड के आलराउंडर लिविंगस्टोन बायो बबल थकावट का हवाला देकर आईपीएल से स्वदेश लौट चुके हैं राजस्थान रॉयल्स के पास चार विदेशी खिलाड़ी ही उपलब्ध रह गए हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर अपनी चोटों के कारण टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुके हैं। रैसी वान डेर डुसेन और कोएट्जी अब राजस्थान टीम के साथ जुड़ चुके हैं।

Tags:    

Similar News