राजस्थान : विवाहिता के साथ दुष्कर्म
राजस्थान में सिरोही जिले के माउंट आबू में एक विवाहिता को होटल में बंधक बना दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है;
जयपुर। राजस्थान में सिरोही जिले के माउंट आबू में एक विवाहिता को होटल में बंधक बना दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस के अनुसार दुष्कर्म पीडिता ने होटल से किसी तरह अपने आपको मुक्त करा कर आरोपी घनश्याम मेघवाल के खिलाफ जबरन बंधक बनाकर होटल में दस दिनों तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
आबूरोड के थानाधिकारी मिठुलाल ने बताया कि पीडिता का आरोपी घनश्याम मेघवाल से पुराना परिचय था और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग के संबंध थे। इसकी जानकारी मिलने पर पीडिता के परिजनों ने उसका अहमदाबाद में विवाह कर दिया था।
इससे क्षुब्ध आरोपी उसे फोन पर प्रेम प्रसंग के वीडियों को उजागर करने और उसके पति को बताने की धमकियां देता था।
आरोपी ने इन वीडियों और दस्तावेजों को उसके सामने ही नष्ट करने का हवाला देते हुये अहमदाबाद से उसे माउंट आबू बुलाया था।
इसके बाद विवाहिता ने अपने पीहर जाने की बात कहकर आठ सितम्बर को माउंट आबू आ गयी।
जहां पर बस स्टैंड पर ही आरोपी उसे मिल गया ओर वीडियों नष्ट करने के बहाने होटल ले गया जहां उसे नशीला पेय पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और दस दिन तक बंधक बनाकर रखा।
उन्होंने बताया कि विवाहिता गत 18 सितम्बर को किसी तरह आरोपी के चंगुल से फरार होकर होटल से बाहर निकली और कल उसने पुलिस में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।