राजस्थान: बिजली कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
राजस्थान के बारां में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज जयपुर विद्युत वितरण निगम के दो तकनीकी सहायकों को वीसीआर नहीं भरने की एवज में सात हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-15 17:40 GMT
जयपुर। राजस्थान के बारां में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज जयपुर विद्युत वितरण निगम के दो तकनीकी सहायकों को वीसीआर नहीं भरने की एवज में सात हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो सूत्रों के अनुसार परिवादी धर्मराज ने गत गुरूवार को ब्यूरो में शिकायत दर्ज करायी थी कि जयपुर विद्युत वितरण निगम के मांगरोल कार्यालय के राजमल सुमन तथा राजेन्द्र कुमार सुमन ने उससे वीसीआर नहीं भरने की एवज में रिश्वत की मांग की।
ब्यूरो ने सत्यापन के बाद आज कार्यवाही करते हुए राजमल को सात हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार कर लिया गया।
उक्त राशि में आधा हिस्सा राजेन्द्र कुमार सुमन का होने का सत्यापन होने के बाद उसे भी गिरफ्तार किया गया है।