राजस्थान :पुलिसकर्मियों पर हमला, थानेदार सहित दो पुलिसकर्मी घायल

राजस्थान में अलवर जिले के मुंडावर पुलिस थाना क्षेत्र के जागीवाड़ा में कुछ लोगों के पुलिसकर्मियों पर हमला कर देने का मामला सामने आया;

Update: 2019-09-14 13:18 GMT

अलवर । राजस्थान में अलवर जिले के मुंडावर पुलिस थाना क्षेत्र के जागीवाड़ा में कुछ लोगों के पुलिसकर्मियों पर हमला कर देने का मामला सामने आया है, जिसमें थानाधिकारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गये।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात कंट्रोल रूम से जागीवाड़ा गांव में दो बहनों को बंधक बनाकर ससुराल वालों द्वारा मारपीट करने की मिली सूचना पर थानेदार रामस्वरुप थाने के जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे जहां इन बहनों के ससुराल पक्ष के लोगों ने उन्हें देखते ही मारपीट कर शुरु कर दी।

इस दौरान थानेदार रामस्वरूप की पिस्तौल एवं मोबाइल तथा सिपाही शिवरतन से राइफल छीन ली गई। हालांकि बाद में हथियार दे दिए गए। पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को देने पर अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी फरार हो गए।

पुलिस ने दोनों घायल पुलिसकर्मियों को मुंडावर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों को अलवर के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News