राजस्थान: पुलिस ने तस्करों से गोवंश मुक्त कराया

राजस्थान में अलवर जिले के नोगावा थाना पुलिस ने गौतस्करों से करीब 35 गोवंश मुक्त कराये हैं। ;

Update: 2018-01-01 11:09 GMT

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के नोगावा थाना पुलिस ने गौतस्करों से करीब 35 गोवंश मुक्त कराये हैं। पुलिस ने बताया कि इन गोवंशों को एक कंटेनर में भरकर हरियाणा ले जा रहे थे।

पुलिस ने गोवंशों से भरा कंटेनर जप्त कर लिया है लेकिन कोहरे का फायदा उठाकर गोतस्कर,चालक एवं परिचालक मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि बरामद गायों में से 32 गाये जिंदा और 3 मृत पाई गयी है। जीवित गायों को पदवाड़ा गोशाला भेजा गया है। 
पुलिस कंटेनर के मालिक की पहचान कर रही है।

Tags:    

Similar News