राजस्थान : नींदड़ किसान सत्याग्रह काे अमराराम का समर्थन

राजस्थान की राजधानी जयपुर में 1350 बीघा जमीन अवाप्त के मामले के विरोध में जमीन सत्याग्रह कर रहे नींदड़ किसानों को आज अखिल भारतीय किसान सभा के उपाध्यक्ष एवं माकपा के नेता अमराराम ने अपना समर्थन दिया है;

Update: 2017-10-21 23:48 GMT

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में 1350 बीघा जमीन अवाप्त के मामले के विरोध में जमीन सत्याग्रह कर रहे नींदड़ किसानों को आज अखिल भारतीय किसान सभा के उपाध्यक्ष एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता अमराराम ने अपना समर्थन दिया हैं।

इस अवसर पर श्री अमराराम ने कहा कि जब जब किसानों ने संघर्ष किया सरकार को झुकाया हैं और इस मामले में भी सरकार को झुकना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में नींदड़ के किसानों को अकेला नहीं समझे जबकि इस सत्याग्रह में अन्य सभी किसान उनके साथ हैं।

नींदड़ बचाओ युवा किसान संघर्ष समिति के संयोजक नगेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सरकार की असंवेदनशीलता के कारण नींदड़ के किसानों एवं लोगों के घरों में काली दिवाली रही तथा सत्याग्रहस्थल पर धनतेरस एवं दिवाली मनाई और आज भाई दूज का पर्व भी धरनास्थल पर ही मनाया गया।

उन्होंने बताया कि जमीन सत्याग्रह आंदोलन को बीसवां दिन चल रहा है और इसमें नींदड़ के लोगों के अलावा आस पास के लोगों का भी समर्थन एवं सहयोग मिलने से धरनास्थल पर रोज सैकड़ों लोगों का मेला लगा रहता हैं जिससे संघर्ष कर रहे नींदड़ के किसानों की हिम्मत बढ़ती जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि नींदड़ एवं आस पास के लोगों ने आज दिवाली स्नेह मिलन मनाया और बैठक भी की जिसमें श्री अमराराम ने भी हिस्सा लिया।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर करीब पांच हजार लोग मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि इस मामले में नींदड़ के किसान एवं ग्रामीण पिछले एक महीने से अधिक समय से धरना दे रहे हैं और गत दो अक्टूबर से जमीन सत्याग्रह शुरु किया गया था जिसके तहत आधा जमीन में रहकर आंदोलन किया जा रहा हैं।

Full View

Tags:    

Similar News