राजस्थान : मंदिर के महंत की हत्या
राजस्थान के झुंझुनूं जिला के गाडाखेड़ा में अज्ञात बदमाशों ने सत्तादादा मंदिर के महंत की हत्या कर दी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-16 16:19 GMT
जयपुर| राजस्थान के झुंझुनूं जिला के गाडाखेड़ा में अज्ञात बदमाशों ने सत्तादादा मंदिर के महंत की हत्या कर दी । महंत भगत गिरी (81) की हत्या की जानकारी आज सवेरे भक्तों के मंदिर पहुंचने पर मिली ।
पुलिस के अनुसार हत्यारों ने किसी वजनी वस्तु से महंत के सिर पर वार किया, जिससे उनकी मौत हो गई। वह पिछले 25 साल से यहां महंत के पद पर थे। सुबह महंत जी मंदिर में नजर नहीं आए तो एक भक्त ने उनके कमरे में जाकर देखा जहां वह पलंग पर मृत मिले तथा उनके पलंग से खून टपक रहा था। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने मंदिर का दानपात्र तोड़ने की कोशिश की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।