राजस्थान : रोडवेज बसों में अब लगेंगे मोबाइल कैमरे

राजस्थान में रोड़वेज की बसों में ऑनलाइन अपडेट करने और राजस्व चोरी को कम करने के लिए अब तकनीक का प्रयोग;

Update: 2019-06-27 18:22 GMT

झुंझुनूं। राजस्थान में रोड़वेज की बसों में ऑनलाइन अपडेट करने और राजस्व चोरी को कम करने के लिए अब तकनीक का प्रयोग किया है।

सूत्रों के मूताबित रोडवेज ने इसी क्रम में अब सभी परिचालकों को पुरानी टिकट काटने की मशीनों की जगह नई आधुनिक मशीनें दी गई है

जो एक एंड्राइड फोन की तरह काम करेगी। इससे अब हर बस में जब चाहे तब सवारियों की स्थिति ऑफिस में बैठे पता लगाई जा सकती है।

इसके अलावा किस बस में वर्तमान में कितनी सवारियां सफर कर रही है। इसका भी अप टू डेट आंकड़ा रोडवेज अधिकारियों के पास अंगुलियों पर होगा। 

झुंझुनू में रोडवेज के डिपो मैनेजर वासुदेव शर्मा ने कहा कि इसी क्रम में झुंझुनू में भी 110 मशीनें भिजवाई गई है।

इनमें से 45 मशीनें परिचालकों को प्रशिक्षण देने के बाद दी गई है। जल्द ही प्रशिक्षण देकर सभी परिचालकों को आधुनिक मशीनें दी जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News