राजस्थान: सत्तापक्ष के विधायकों ने विधानसभा में मंत्रियों को घेरा

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में आज दूसरे दिन प्रश्नकाल में सत्तापक्ष के विधायकों ने महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल को घेरने का प्रयास किया।;

Update: 2018-02-06 15:38 GMT

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में आज दूसरे दिन प्रश्नकाल में सत्तापक्ष के विधायकों ने महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल को घेरने का प्रयास किया।

भाजपा विधायक जोगाराम पटेल और जयनारायण पूनिया ने प्रश्नकाल में आंगनबाड़ी केन्दों की जर्जर हालत के बावजूद मरम्मत नहीं कराने और किराये के भवनों में चलने का मुद्दा उठाया। इसके जवाब में श्रीमती भदेल ने कहा कि जोधपुर में आंगनबाड़ी केन्द्रों की मरम्मत का काम चल रहा है।
इस पर जोगाराम ने कहा कि अभी तक तो इस मामले में वित्तीय स्वीकृति तक जारी नहीं हुई है तो मरम्मत कहां से हो रही है।

उन्होंने कहा कि हालात यह है कि प्रदेश में तीस हजार आंगनबाड़ी केन्द्र है जिनमें से 11 हजार केन्द्रों को स्कूलों में शिफ्ट करना पड़ा है। उनके भवनों की सरकार ने घोषणा की थी लेकिन अभी तक नहीं बनाए जा सके हैं।

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि निकाय अध्यक्षों को आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए जमीन आवंटित किए जाने के बारे में लिखा हुआ है लेकिन अभी तक जमीन आवंटित नहीं हो सकी है।

प्रश्नकाल में ही कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर जिले में पेयजल पहुंचाने का मुद्दा उठाया।

उन्होंने आरोप लगाया कि कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का पानी सीकर के प्रमुख शहरों में पहुंचाने की घोषणा साढ़े चार साल बाद भी पूरी नहीं हुई है। इसका जवाब देते हुए पेयजल मंत्री सुरेंद्र गोयल ने बताया कि इस संबंध में डीपीआर बनाने की घोषणा कर दी गई है और इसके बनने में वक्त लगता है।

 डोटासरा ने कहा कि जिले में भूजल का स्तर नीचे गिर गया है, वहीं निजी किसानों को ट्यूबवैल खोदने की अनुमति भी नहीं दी जा रही है। इससे किसानों के सामने पेयजल की समस्या भी पैदा हो रही है।
इस पर गोयल ने जवाब दिया कि भारत सरकार के स्तर पर राहत देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Tags:    

Similar News