राजस्थान : पत्रकार वीरेंद्र सांघी का निधन
मशहूर पत्रकार वीरेंद्र सांघी का आज यहां निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे और काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-10 23:34 GMT
जयपुर। मशहूर पत्रकार वीरेंद्र सांघी का आज यहां निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे और काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
वह संवाद समिति पीटीआई भाषा और समाचार भारती के ब्यूरो प्रमुख रहे थे और 1986 में भाषा में आने से पहले उन्होंने लगभग 15 वर्षाें तक पत्रकारिता की थी। वह दिल्ली से सेवानिवृत होने के बाद जयपुर में ही रह रहे थे । उनका अंतिम संस्कार कल सुबह साढ़े आठ बजे जयपुर में ही किया जाएगा
श्री सांघी करीब 25 वर्षों तक भाषा से जुड़े रहे और उन्हें सटीक भाषा शैली तथा विशिष्ट राजनीतिक समझ के लिए जाना जाता था। उनके परिवार में पत्नी और एक पुत्र हैं।