राजस्थान: शराब का अवैध ट्रक जप्त, युवक गिरफ्तार
राजस्थान में डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने शराब का अवैध परिवहन कर रहे एक ट्रक को जप्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-11 11:48 GMT
जयपुर। राजस्थान में डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने शराब का अवैध परिवहन कर रहे एक ट्रक को जप्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया है।
बिछीवाडा थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रतनपुर सीमा के पास नाकेबंदी करायी गयी। इस दौरान वहां से एक ट्रक की तलाशी ली तो उसमें सब्जियों के कैरेट की आड़ में शराब से भरे कार्टन बरामद हुये । शराब अहमदाबाद ले जायी जा रही थी।
उन्होंने बताया कि ट्रक में हरियाणा ब्रांड की महंगी शराब के 175 कार्टन भरे हुये थे । उन्होंने बताया कि पुलिस कार्यवाही के दौरान ड्राइवर ने भागने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। ट्रक से बरामद शराब की कीमत सत्रह लाख आंकी गयी है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर ड्राइवर से पूछताछ शुरू कर दी है।