राजस्थान : अवैध केमिकल के ड्रम बरामद
राजस्थान में अलवर जिले के नीमराना पुलिस थाना क्षेत्र में दुधेड़ा गांव के पास एक गोदाम पर छापा मारकर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित केमिकल बरामद किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-16 15:42 GMT
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के नीमराना पुलिस थाना क्षेत्र में दुधेड़ा गांव के पास एक गोदाम पर छापा मारकर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित केमिकल बरामद किया है।
नीमराना थाना प्रभारी हितेश शर्मा ने बताया कि दिल्ली -जयपुर हाइवे- 8 पर नीमराना के दुधेड़ा गावँ के पास हाइवे पर टेंकरों से अवैध रूप से केमिकल निकालकर संग्रहित किया हुआ था और पुलिस ने छापा मार कर सैकड़ों ड्रम केमिकल भरे हुए मिले है ।
उन्होंने बताया कि अलवर से रसद अधिकारी को मौके पर बुलाया गया है।
उन्होंने बताया कि किस तरह का केमिकल है और क्या काम आता है इसकी पहचान के लिए एक्सपर्ट को बुलाया जा रहा है।
अभी तक केमिकल की पहचान नहीं हो पाई है। यह केमिकल ज्यादातर फेक्ट्रियो में काम आता है।