राजस्थान सरकार ने किया राज्य प्रशासनिक सेवा के 113 अधिकारियों का तबादला

राजस्थान सरकार ने एक बार फिर नौकरशाहों में बड़ा फेरबदल करते हुये राज्य प्रशासनिक सेवा के 113 अधिकारियों का तबादला किया है;

Update: 2018-07-23 10:18 GMT

जयपुर। राजस्थान सरकार ने एक बार फिर नौकरशाहों में बड़ा फेरबदल करते हुये राज्य प्रशासनिक सेवा के 113 अधिकारियों का तबादला किया है।

राज्य कार्मिक विभाग की ओर से कल देर रात जारी किये गये तबादला सूची में भारतीय प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारी भी शामिल है। 
प्रदेश में आगामी चार माह बाद होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर किये गये इन तबादलों में मंत्रियों और विधायकों की अनुशंसा को तरजीह दी गयी है। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा तीन साल से अधिक समय तक एक ही स्थान पर तैनात अधिकारियों को हटाने के निर्देशों पर यह तबादले किये गये है।

राज्य सरकार द्वारा बदले गये भारतीय प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारियों में रवि जैन, बाबू लाल मीणा, श्रीमती आनंदी, शंकरलाल कुमावत और अनुपमा जोरवाल शामिल है।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने चार दिन पूर्व ही प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 30 तथा भारतीय पुलिस सेवा के 130 से अधिकारियों के तबादले किये थे।

 

Tags:    

Similar News