विवादास्पद बिल पर घिरी राजस्थान सरकार, कांग्रेस ने किया हंगामा
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार ने विधानसभा में आज क्रिमिनल लॉ यानी राजस्थान अमेंडमेंट बिल 2017 को विधानसभा में पेश कर दिया है।;
राजस्थान। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार ने विधानसभा में आज क्रिमिनल लॉ यानी राजस्थान अमेंडमेंट बिल 2017 को विधानसभा में पेश कर दिया है। जिसके बाद कांग्रेस ने सदम में हंगामा करना शुरु कर दिया। कांग्रेस के इस विरोध के साथ बीजेपी के भी दो नेताओं घनश्याम तिवारी और एन रिजवी ने इस बिल का विरोध किया।
भारी हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया । इस दौरान बीजेपी नेताओं का कहना है कि वो विधायक दल की बैठक में भी बिल का विरोध करेंगे।
Govt wants to cover up their own corruption. We'll submit memorandum to Pres: Sachin Pilot on Criminal Laws (Rajasthan Amendment) ordinance pic.twitter.com/zJIbB6dGHi
Jaipur: Congress leaders hold protest outside state assembly against Criminal Laws (Rajasthan Amendment) Ordinance. pic.twitter.com/R6kdX82Bon
आपको बता दें कि राजस्थान सरकार के नए बिल के मुताबिक अब कोई भी व्यक्ति जजों, अफसरों और लोक सेवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करा सकेगा। इसके साथ ही मजिस्ट्रेट बिना सरकार की इजाजत के न तो जांच का आदेश दे सकेंगे और न ही प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दे सकेंगे। इसके लिए उसे पहले सरकार से मंजूरी लेनी होगी।