राजस्थान : मोटरसाइकिल और कार की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में भादरा थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल के कार की चपेटे में आने पर दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत;

Update: 2019-06-22 13:30 GMT

श्रीगंगानगर। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में भादरा थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल के कार की चपेटे में आने पर दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। 

पुलिस ने कहा क्षेत्र में शेरपुरा गांव के निकट शुक्रवार शाम कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

 हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार जगतपाल धानक (28) निवासी मोहब्बतपुर की मौके पर ही मौत हो गई।

उसकी पत्नी सुनीता (25) पुत्र कालू उर्फ रोहन (03) तथा भांजी सीमा (06) को गंभीर घायल अवस्था में एंबुलेंस द्वारा हरियाणा के सिरसा शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जबकि घायल कार चला रहे जान मोहम्मद और उसके साथी विकास भाटी को भी सिरसा ले जाया गया।

पुलिस के मूताबित देर रात को सुनीता, कालू उर्फ रोहन, सीमा तथा जान मोहम्मद की मौत हो गई। 

जगतपाल अपनी पत्नी, पुत्र और भांजी के साथ भादरा थाना क्षेत्र के गांव उत्तरादावास में अपने रिश्तेदारों के यहां शादी समारोह में आया था।

जान मोहम्मद भादरा थाना क्षेत्र के गांव करणपुरा का रहने वाला था। घायल विकास भाटी भी उसके गांव का हैं।

Full View

Tags:    

Similar News