राजस्थान : कर्ज माफी को लेकर किसानों ने किया चक्का जाम
राजस्थान के सीकर में कर्ज माफी सहित ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर किसानों का चक्काजाम आज भी जारी रहा;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-12 17:07 GMT
जयपुर। राजस्थान के सीकर में कर्ज माफी सहित ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर किसानों का चक्काजाम आज भी जारी रहा।
सीकर के जिला कलेक्टर ने बताया कि किसानों के महापड़ाव और चक्का जाम को देखते हुये जिला कलेक्ट्रेट के दो किलोमीटर क्षेत्र में धारा 144 लागू है और पुलिस तथा प्रशासन के पदाधिकारी मुस्तैदी से कानून व्यवस्था बनाये हुये हैं।
पुलिस के अनुसार किसानों ने कृषि उपज मंडी सहित कुछ स्थानों पर जाम लगा रखा है।
किसानों के जाम के मद्देनजर सीकर से निकलने वाले वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। जिले में इंटरनेट सेवाएं आज भी बंद है।
प्रशासन द्वारा सीकर सहित आस पास के जिलों में भी पुलिस जाब्ता तैनात किया हुआ है।
प्रदर्शनकारी किसानों ने कई वाहनों की हवा भी निकाल दी जिसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई।