राजस्थान : किसानों ने की कर्ज माफी की मांग
अखिल भारतीय किसान सभा ने आज यहां कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर किसानों के कर्ज माफी सहित अनेक मांगे की है
अलवर। अखिल भारतीय किसान सभा ने आज यहां कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर किसानों के कर्ज माफी सहित अनेक मांगे की है।
किसान नेता भोरे खान ने बताया कि अन्नदाता किसान संकट में हैं और खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है तथा किसान आत्महत्या कर रहे हैं।
इसके बावजूद भी केंद्र और राज्य सरकार किसानों के हित में कोई कदम नहीं उठा रही है।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि किसानों के कर्ज माफ किए जाएं तथा एस एस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाए।
किसानों की फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाए और खरीद केंद्रों पर फसल की खरीद सुनिश्चित की जाए। बेरोजगारों को रोजगार भत्ता दिया जाए।
इसके अलावा उन्होंने दिल्ली मुंबई कॉरिडोर में किसानों की जमीन नहीं लेने की मांग की। ज्ञापन में उन्होंने एसएफआई छात्रों पर दर्ज झूठे मुकदमों को वापस लेने की मांग भी की।