राजस्थान के दोहरे हत्याकांड का आरोपी दिल्ली में गिरफ्तार
राजस्थान के भरतपुर में दोहरे हत्याकांड के मामले में 28 वर्षीय युवक को दक्षिणी दिल्ली में उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-20 21:50 GMT
नई दिल्ली। राजस्थान के भरतपुर में दोहरे हत्याकांड के मामले में 28 वर्षीय युवक को दक्षिणी दिल्ली में उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। भरतपुर जिले का रहने वाला बबलू पिछले कुछ महीनों से टिगरी इलाके के जे.जे. क्लस्टर में छिपा था। पुलिस ने मंगलवार की रात उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने कहा, "14 जुलाई को अपराध की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद राजस्थान पुलिस उसके साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, मगर बबलू फरार हो गया था।"
उन्होंने कहा, "बबलू ने बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर उसने जमीन विवाद में विलनछतपुरा गांव के विरोधी गुट के दो ग्रामीणों को गोली मार दी थी।"