राजस्थान :ईंट-भट्ठा व्यापारी से 35 लाख की लूट,महिला सहित पांच लुटेरे गिरफ्तार
राजस्थान में हनुमानगढ़ के टाऊन थना क्षेत्र में गत एक ईंट-भट्ठा व्यापारी से पैतीस लाख रुपये की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया;
बीकानेर। राजस्थान में हनुमानगढ़ के टाऊन थना क्षेत्र में गत एक ईंट-भट्ठा व्यापारी से पैतीस लाख रुपये की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने आज पत्रकारों को बताया कि गत 22 सितम्बर को हनुमानगढ़ टाऊन थाना क्षेत्र मे ईंट भट्ठा व्यापारी अशोक शक्करशुदा से लुटेरे 35 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये थे। इस मामले में पुलिस ने षडयंत्र रचने वाली सविता उर्फ तन्नू अरोड़ा, उसके साथी सुनील नायक, मानसिंह उर्फ डीसी ओड़, बबलू ओड़, कालू उर्फ बलराम को गिरफ्तार करके उनसे साढ़े पांच लाख रुपये बरामद किये गये हैं, अन्य राशि की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस लूट की साजिश हनुमानगढ़ में टिब्बी मार्ग की निवासी तन्नू अरोड़ा ने रची। उसे अशोक की व्यापारिक स्थिति और गतिविधियों के बारे में जानकारी थी। उसने ही अपने अन्य साथियों को लूट की योजना में शामिल किया। जब 22 सितम्बर को डीडवाना, रतनगढ़ और सरदारशहर से व्यापारियों से 35 लाख रुपये वसूली करके अशोक अपने कार चालक के साथ हनुमानगढ़ लौट रहा था कि हनुमानगढ़ टाऊन– रावतसर मार्ग नौरंगदेसर के पास तन्नू अरोड़ा ने साथियों की मदद से एक देशी कट्टा और एक नकली पिस्तौल का डर दिखाकर उसे लूट लिया।