राजस्थान : अज्ञात युवक का शव बरामद किया
राजस्थान में अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज एक अज्ञात युवक का शव बरामद;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-22 16:26 GMT
अलवर। राजस्थान में अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया।
पुलिस का कहना है की क्षेत्र में वीरा गार्डन के पीछे यूआईटी की खाली पडी जमीन पर शव होने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंच कर झाडियों के बीच से शव को कब्जे में लिया।
पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है तथा उसकी शिनाख्तगी के कोशिश की जा रही है।
थानाधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रथमदृष्टया शव को देखकर लग रहा है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई है।
हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत का पता लग पायेगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।