राजस्थान: बदमाशों ने व्यापारी से लूटे 5 लाख 30 हजार लूटे
राजस्थान के जोधपुर में अज्ञात बाईक सवारों ने एक व्यापारी से पांच लाख 30 हजार रूपये से भरा बैग लूट कर फरार हो गये ।;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-29 18:08 GMT
जयपुर। राजस्थान के जोधपुर में अज्ञात बाईक सवारों ने एक व्यापारी से पांच लाख 30 हजार रूपये से भरा बैग लूट कर फरार हो गये । पुलिस के अनुसार व्यापारी मोहम्मद हुसैन आज दोपहर करीब ढाई बजे खण्डा फलसा थाना क्षेत्र के बकरामंडी जा रहा था तभी बाईक सवार दो युवकों ने उसे धक्कार मारकर गिरा दिया और उसके हाथ से रूपयों से भरा बैग छिन कर भाग गये ।
दिन दहाडे हुयी इस घटना से व्यापारी हतप्रद रह गया और उसने शोर मचाया तब तक लूटरे बाईक से फरार हो गये । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया । पुलिस के अनुसार कैमरों में बाइक सवारों के फुटेज कैद हो गये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।