राजस्थान : अवैध भ्रूण लिंग जांच मामले में 2 दलाल गिरफ्तार
राजस्थान में पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में गाड़ी में भ्रूण लिंग जांच करने के आरोप में दो दलाल गिरफ्तार किए हैं;
जयपुर। राजस्थान में पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में गाड़ी में भ्रूण लिंग जांच करने के आरोप में दो दलाल गिरफ्तार किए हैं।
अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक (एनएचएम) नवीन जैन ने आज बताया कि इस मामले में फतेहपुर के सदीनसर निवासी दीपेन्द्र एवं खुडी निवासी दिनेश को कल गिरफ्तार किया गया। इस दौरान काम में ली गई फारच्यूनर गाड़ी भी जब्त कर ली गई।
उन्होंने बताया कि झुंझुनूं एवं सीकर जिलों के लिए फतेहपुर कस्बे को केन्द्र बनाकर अवैध सोनोग्राफी मशीन से भ्रूण लिंग परीक्षण करने की सूचना मिल रही थी। इसके बाद पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने डिकाय आपरेशन शुरु कर फॉरच्यूनर गाड़ी में भ्रूण लिंग जांच करने के आरोप में इन दलालों को धर दबोचा जबकि अपंजीकृत मशीन सहित दो अन्य आरोपी दूसरी गाड़ी से फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दीपेन्द्र एवं दिनेश से पूछताछ में पता चला है कि वे शेखावाटी में अवैध सोनोग्राफी मशीनों से लिंग जांच करने वाले एक बड़े गिरोह के साथ कमीशन के आधार पर गर्भवती महिलाओं के भ्रूण की जांच कर लिंग की पहचान बताने का कार्य करते है।
आरोपियों ने बताया कि प्रत्येक गर्भवती महिला को लाने एवं ले जाने के लिए बतौर कमीशन करीब पांच हजार रूपये दलाल को मिलता है और हर महीने एक दलाल 25 से 30 ऐसे मामले लाता हैं।