राज ठाकरे “भाजपा-विरोधी” खेमे में शामिल होने से पहले विचारधारा स्पष्ट करें: माणिकराव ठाकरे
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे से कहा है कि “भाजपा-विरोधी” खेमे में शामिल होने के पहले अपनी विचारधारा को स्पष्ट;
मुंबई। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे से कहा है कि “भाजपा-विरोधी” खेमे में शामिल होने के पहले अपनी विचारधारा को स्पष्ट करें।
गौरतलब है कि गत रविवार को ठाकरे ने वर्ष 2019 के चुनाव में “मोदी मुक्त भारत”का नारा दिया था। उनके इस तरह के बयान से राजनीति के क्षेत्र में यह अटकलें लगायी जा रही हैं कि ठाकरे भाजपा विरोधी खेमे में शामिल हो सकते हैं।
माणिकराव ने कहा कि 12 वर्ष पूर्व ठाकरे शिव सेना से निकलकर अपनी अलग राजनीतिक पार्टी बनायी और तब से ही उनकी राजनैतिक स्थिरता नहीं है। इसलिए उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि वे राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में सोच रहे हैं या फिर क्षेत्रीय एजेंडें से ही जुड़े रहना चाहते हैं और पर प्रांतियों के खिलाफ रहेंगे।
उन्होंने कहा कि ठाकरे भाजपा और शिव सेना की समय-समय पर आलोचना करते रहे हैं लेकिन उनकी विचारधारा इनसे अलग नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा विरोधी खेमे में उन्हें तभी स्थान मिल सकता है जब वह अपनी विचारधारा को स्पष्ट करेंगे।
माणिकराव ठाकरे ने शरद पवार और ठाकरे की मुलाकात के प्रश्न पर कहा कि वह इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं कर सकते इस संबंध में पवार ही कुछ कह सकते हैं।
उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया जैसी पार्टियां हैं, उन्हें राष्ट्रहित में एक साथ आना चाहिए।