भीमराव अंबेडकर का नाम बदलने के फैसले से उदित राज नाराज़

 योगी ने  संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का नाम ही बदलने का फैसला कर लिया है। भीमराव अंबेडकर के नाम के साथ अब उनके पिता का नाम रामजी जोड़ा जाएगा। योगी के इस फैसले पर उदितराज ने नाराज़गी जताई है;

Update: 2018-03-29 17:54 GMT

नई दिल्ली।  यूपी के मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ ने  संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का नाम ही बदलने का फैसला कर लिया है। भीमराव अंबेडकर के नाम के साथ अब उनके पिता का नाम रामजी जोड़ा जाएगा। योगी के इस फैसले पर बीजेपी सांसद उदित राज ने जताई नाराज़गी।

उत्तर प्रदेश में अब संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का नाम बदलकर डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर किया जाएगा।बताया जा रहा है कि राज्यपाल रामनाइक की कवायद पर ही योगी सरकार ने ये कदम उठाया है। 

दरअसल रामनाइक इसके लिए पिछले एक साल से अभियान चला रहे थे। उन्होंने नाम में बदलाव के लिए उस दस्तावेज का भी हवाला दिया था, जिसमें भीमराव अंबेडकर के हस्ताक्षरों में रामजी नाम शामिल था. ऐसा करने के पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि महाराष्ट्र में भी उनके नाम के साथ पिता का नाम जोड़ा जाता है। इसीलिए यूपी में भी ऐसा हो।

 राज्यपाल की इस अपील पर मुहर लगाते हुए अब योगी सरकार ने सभी विभागों और इलाहाबाद-लखनऊ की सभी हाई कोर्ट की बेंचों को नाम बदलने का आदेश दिया है। सरकार ने रिकॉर्ड्स में भी सभी जरूरी बदलावों के निर्दश दिए हैं। 

 योगी सरकार के इस फैसले का उनकी पार्टी के ही कुछ नेताओं ने विरोध शुरू कर दिया है। बीजेपी सांसद उदित राज ने आपत्ति जताते हुए कहा कि ऐसा करके योगी सरकार अनावश्यक विवाद खड़ा करने की कोशिश कर रही है. सरकार के इस फैसले से दलितों में रोष बढ़ेगा। 

 

 

Tags:    

Similar News